अमेरिका में भारतीय मूल के फ्रैंक इस्लाम के लिए मंगलवार (2 सितम्बर, 2014) की सुबह उस वक्त यादगार हो गई जब राष्ट्रपति बराक ओबामा का उनके पास फोन आया और ओबामा ने उनकी तारीफ की. ओबामा ने फोन कर इस्लाम को उनके आलीशान आवास में बने पुस्तकालय के डेस्क की तारीफ की जो व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में डेस्क ‘रेजोल्यूट’ की प्रतिमूर्ति है. गौरतलब है कि रेजोल्यूट डेस्क को सबसे पहले जॉन एफ कैनेडी ने राष्ट्रपति रहने के दौरान रखवाया था और अब ओबामा इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.वाशिंगटन के उपनगरीय इलाके में इस्लाम ने अपने 10 एकड़ की अपने रिहायशी परिसर में इसी डेस्क की तरह का डेस्क बनवाया है.
बातचीत के दौरान ओबामा ने कहा कि उप राष्ट्रपति जोए बाइडन ने उन्हें उनके घर के बारे में बताया और ओवल कार्यालय के राष्ट्रपति के डेस्क की प्रतिमूर्ति वाले डेस्क की तारीफ की.
ओबामा का फोन आने से पहले बाइडन बीते 11 जुलाई को इस्लाम के घर गए थे और उनके घर की तारीफ की थी.
इस्लाम ने कहा, ‘‘मेरा घर कोई आलीशान घर नहीं, बल्कि एक साधारण घर है. यह घर इस देश को समर्पित किया गया है.’’
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले इस्लाम महज 15 साल की उम्र में अमेरिका गए थे और उस वक्त उनके पास 500 डॉलर से भी कम थे. आज वह एक सफल कारोबारी हैं.
Azamgarh Bloggers Association @ http://azamgarhbloggers.blogspot.in/
Azamgarh Bloggers Association @ http://azamgarhbloggers.blogspot.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें