जीवन में
कुछ करने की चाह हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं। हिन्दी-ब्लागिंग के क्षेत्र
में ऐसा ही रास्ता अखि़्तयार किया दम्पति कृष्ण कुमार यादव व आकांक्षा यादव ने।
उनके इस जूनून के कारण ही आज हिंदी ब्लागिंग को आधिकारिक तौर पर भी विधा के रूप में
मान्यता मिलने लगी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
ने 1 नवम्बर, 2012 को इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव
और उनकी पत्नी आकांक्षा यादव को ‘न्यू मीडिया एवं ब्लागिंग’ में उत्कृष्टता के लिए
एक भव्य कार्यक्रम में ‘अवध सम्मान’ से सम्मानित किया गया. जी न्यूज़ द्वारा आयोजित
इस कार्यक्रम का आयोजन ताज होटल, लखनऊ में किया गया था, जिसमें विभिन्न विधाओं में
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, पर यह पहली बार हुआ जब किसी
दम्पति को युगल रूप में यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया. यादव दंपत्ति मूलतः आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील स्थित तहबरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कृष्ण कुमार जी के पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव जी भी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त पश्चात् स्वतंत्र अध्ययन और लेखन में प्रवृत्त हैं। ब्लागर दम्पति को सम्मानित
करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहाँ न्यू मीडिया के रूप में ब्लागिंग की
सराहना की, वहीँ कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में उनसे उत्तर प्रदेश हिंदी
संस्थान द्वारा दिए जा रहे सम्मानों में ‘ब्लागिंग’ को भी शामिल करने का अनुरोध
किया. आकांक्षा यादव ने न्यू मीडिया और ब्लागिंग के माध्यम से भ्रूण-हत्या,
नारी-उत्पीडन जैसे मुद्दों के प्रति सचेत करने की बात कही. अन्य सम्मानित लोगों में
वरिष्ठ साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी, चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी,
ज्योतिषाचार्य पं. के. ए. दुबे पद्मेश, वरिष्ठ आई.एस. अधिकारी जय शंकर श्रीवास्तव
इत्यादि प्रमुख रहे.
इस ब्लॉग का उद्देश्य आजमगढ़ से जुड़े ब्लागर्स को एक मंच पर लाना है. यहाँ आजमगढ़ से सम्बंधित लेख, रचनाएँ, रिपोर्ताज़, व्यक्तित्व के साथ-साथ सदस्य विभिन्न विधाओं में अपनी रचनाएँ भी प्रकाशित कर सकते हैं. इस ब्लॉग का उद्देश्य किसी भी रूप में व्यावसायिक नहीं है और ऐसी किसी भी पोस्ट को हटा दिया जायेगा. सृजन-प्रक्रिया और रचनात्मकता से जुड़े इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है...
फ़ॉलोअर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ब्लागिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु कृष्ण कुमार-आकांक्षा यादव को उ. प्र. के मुख्यमंत्री द्वारा 'अवध सम्मान'. बेहद गर्व की बात है..कृष्ण-आकांक्षा दोनों को हार्दिक आशीर्वाद और स्नेह.
जवाब देंहटाएंProud of u mama-Papa..congts. a lot with lot of love.
जवाब देंहटाएंकृष्ण कुमार जी और आकांक्षा जी को को टी. वी पर मुख्यमंत्री जी से सम्मान ग्रहण करते लाइव देखना बहुत अच्छा लगा।जीवंत प्रसारण।
जवाब देंहटाएं