आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (आई.ए.एस 2007 बैच) ने चीन की राजधानी बीजिंग में संपन्न पैराबैडमिंटन एशियन चैम्पियनशिप 2016 में एक कड़े मुकाबले में इण्डोनेशिया के हैरी सुशांतो को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। यह चैम्पियनशिप 22 से 27 नवम्बर 2016 तक बीजिंग में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कुल छह सिंगल मैच जीतकर 25 नवंबर 2016 को क्वार्टर फाइनल जीता। 26 नवंबर 2016 को सेमी फाइनल में कोरिया के क्वांग ह्वान सिन को 21-10 व 21-14 से कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
27 नवंबर 2016 को इंण्डोनेशिया के हैरी सुशांतों को कड़े मुकाबले में 21-4 व 21-21 से मात देते हुए गोल्ड मेडल जीतकर देश को स्वर्णिम सफलता दिलायी। उन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश आजमगढ़ जिले का नाम बैडमिंटन के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।
सुहास एलवाई प्रशासनिक कार्यो के साथ ही साथ खेल में अत्यंत रूचि रखते है। खेल को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करते सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। उनके द्वारा एशियन पैराबैडमिंटन प्रतियोगिता में चीन से स्वर्ण पदक लाना देश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बशर्ते उसे उसको पूरी निष्ठा, लगन से किया जाय।